Bhopal Unlock-2: 13 हजार व्यापारियों ने लगवाई वैक्सीन, दुकानें भी कीं साफ, आज से पूरी तरह खुलेंगे बाजार

Bhopal Unlock-2: 13 हजार व्यापारियों ने लगवाई वैक्सीन, दुकानें भी कीं साफ, आज से पूरी तरह खुलेंगे बाजार Thousands of traders got vaccines, shops also cleaned, completely from today market will open

Bhopal Unlock-2: 13 हजार व्यापारियों ने लगवाई वैक्सीन, दुकानें भी कीं साफ, आज से पूरी तरह खुलेंगे बाजार

भोपाल। राजधानी में करीब दो महीने से बंद पड़ी दुकानों को आज से खोला जा रहा है। इसको लेकर पूरी तैयारियां भी हो चुकी हैं। प्रशासन ने बुधवार को व्यापारियों और स्टाफ के लिए वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर्स बनाए थे। यहां व्यापारियों का जमकर समर्थन देखने को मिला। करीब 13 हजार व्यापारियों और स्टाफ ने कोरोना के टीके लगवाए। इसके साथ ही बुधवार को दुकनों की साफ-सफाई भी कर दी। आज से दुकानों को खोला जा रहा है। राजधानी में अनलॉक 2 की शुरुआत आज से हो गई है। आज से केवल रविवार को बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा पूरे 6 दिन दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व्यापारियों और सभी लगों को सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं।

इसको लेकर सभी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। हालांकि राजधानी में रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 तक भी बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सैलून की दुकानें 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोली जा सकतीं हैं। सैलून के अंदर विजिटिंग और वेटिंग के लिए बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। दो गज की दूरी का पालन करना होगा। मिठाई की दुकानें भी आज से खुल जाएंगी। लॉज, होटल और रिजॉर्ट भी लोगों के लिए खुले रहेंगे।

परिवहन को मिली छूट...
ऑटो रिक्शा में परिवहन कर सकते हैं। इसके लिए ऑटो और ई रिक्शा में दो और टैक्सी में अधिकतम तीन लोग बैठ सकते हैं। सर्वजनिक वाहनों से परिवहन करने वाले यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा। रेस्टोरेंट में टेक अवे की सुविधा जारी रहेगी। शराब की दुकानें निर्देशानुसार संचालित रहेंगी। हालांकि यह सभी नियम सोमवार से शनिवार तक के लिए लागू किए गए हैं। रविवार को यह नियम मान्य नहीं किए जाएंगे। वहीं स्कूल कोचिंग और शिक्षण संस्थाओं को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। पब्लिक प्रग्राम, मेले टॉकीज, थियेटर, शॉपिंग मॉल, सभाग्रह अभी भी बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article