Advertisment

MP News: प्रदेश के हजारों छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित, केवल 16 हजार शिक्षकों ने खरीदा टैबलेट

प्रदेश में डिजिटल शिक्षा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रयासरत है। शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से राशि भी जारी

author-image
Agnesh Parashar
MP News: प्रदेश के हजारों छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित, केवल 16 हजार शिक्षकों ने खरीदा टैबलेट

भोपाल। प्रदेश में डिजिटल शिक्षा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रयासरत है। शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से राशि भी जारी की गई थी। ताकि शिक्षक बच्चों को टैब के जरिए पढ़ा सके।

Advertisment

लेकिन प्रदेश के शिक्षक इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। अभी तक केवल 16 हजार शिक्षकों ने हीं टैब खरीदे हैं। जबकि शिक्षा विभाग ने पिछले साल नबंवर में ड़ेढ लाख से अधिक शिक्षकों टैब खरीदने के लिए राशि प्रदान की गई थी।

16 हजार शिक्षकों ने खरीदी टैब

बता दें कि प्रदेश के जिन शिक्षकों ने टैब खरीदा था उनकों इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय में रसीद जमा करनी थी। अभी तक केवल 16 हजार शिक्षकों ने ही ये रसीद जमा की है। वहीं टैब खरीदने के करीब 32 हजार शिक्षकों ने पंजीयन विभाग में करवाया था। लेकिन महीनों के बीतेन बावजूद भी शिक्षकों की लेटलतीफी के चलते आज भी हजारों बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं।

20 नवंबर तक टैबलेट खरीदने के आदेश जारी

बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट लेने के लिए पिछले साल नवंबर में आदेश जारी किए गए थे। लोक शिक्षण संचालनालय ने ने 20 नवंबर तक टैबलेट खरीदने और सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्कूल खुलने के बाद शिक्षक टैबलेट से पढ़ाई करा सकें।

Advertisment

लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त ने कही ये बात

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि सभी शिक्षकों को टैबलेट खरीदने और उसका उपयोग विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में करने के निर्देश दिए गए हैं।

1.84 लाख शिक्षकों को टैबलेट के लिए मिल चुकी राशि

अब माध्यमिक व हाईस्कूल के शिक्षकों को भी टैबलेट के लिए राशि प्रदान की जा रही है। अभी तक प्रदेश के 1.84 लाख शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के लिए राशि प्रदान की गई। अब भी 1.66 लाख शिक्षकों को राशि दिया जाना बाकी है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जा रहे टैब

विभाग ने डिजिटल युग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किया जा रहा है। अभी तक हाईस्कूल के 24 हजार शिक्षकों को टैबलेट के लिए राशि स्वीकृत किए गए हैं।

Advertisment

विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

डीपीआइ ने शिक्षकों द्वारा टैबलेट का उपयोग शिक्षण कार्य में नहीं होने के कारण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देश जारी किए गए हैं कि टैबलेट का उपयोग प्रतिदिन नियमित रूप से कक्षा शिक्षण में किया जाए। साथ ही टैबलेट से वीडियो पाठ,आडियो बुक और आनलाइन शिक्षा दी जाए। इसके अलावा शिक्षकों को विद्यार्थियों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल, दतिया में AAP को लगा झटका, प्रद्युम्न सिंह तोमर की बिगड़ी तबीयत

EPFO News: नौकरी बदलते ही PF अकाउंट को करवा लें मर्ज, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेस

Advertisment

World Cup 2023: दिवाली के दिन खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास में सिर्फ 2 बार हुआ ऐसा

Raipur News: दीपावली पर्व पर बाजार में बढ़ी फूलों की मांग, 200 रुपये किलो तक पहुंचे रेट

Narak Chaturdashi 2023: क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी, कैसे हुई इसकी शुरूआत, आइए जानते हैं

 भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, डिजिटल शिक्षा मप्र, स्कलों में टैबलेट से पढ़ाई मप्र, लोक शिक्षण संचालनालय, Bhopal News, Madhya Pradesh News, Digital Education Madhya Pradesh, Studying through tablets in schools Madhya Pradesh, Directorate of Public Instruction,

bhopal news madhya pradesh news मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ Directorate of Public Instruction Digital Education Madhya Pradesh Studying through tablets in schools Madhya Pradesh डिजिटल शिक्षा मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें