CG CM House Encirclement
रायपुर। चिटफंड कंपनी में निवेश करने अपनी पूंजी गंवाने वाले हजरों निवेशकों ने मंगलवार को सीएम हाउस का घेराव किया। छग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले CM हाउस घेराव के दौरान छत्तीसगढ़ के वे हजारों निवेशक शामिल रहे, जिनका पैसा चिटफंड कंपनियों में फंसा हुआ है। पैदल यात्रा कर सभी निवेशक रुपयों की वापसी किए जाने की मंग लेकर सीएम हाउस पहुंचे। जानकारी दी गई कि 98 फीसदी निवेशकों को अब तक निवेश किया गया पैसा वापस नहीं मिला है।