Shivpuri News: नसबंदी कैंप के प्रभारी की करतूत, ऑपरेशन के बदले महिलाओं से वसूले हजार रुपए; अब गिरी गाज

Shivpuri News: नसबंदी कैंप के प्रभारी ने ऑपरेशन के बदले महिलाओं से वसूले हजार रुपए, पूरा मामला खनियादाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

Shivpuri News: नसबंदी कैंप के प्रभारी की करतूत, ऑपरेशन के बदले महिलाओं से वसूले हजार रुपए; अब गिरी गाज

खनियाधाना से संवाददाता सुरेंद्र पांडे की रिपोर्ट 

Shivpuri sterilization camp News: शिवपुरी में फ्री नसबंदी कैंप (Free Sterilization Camp) में ऑपरेशन के लिए आई महिलाओं से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। ये पूरा मामला खनियादाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Khaniyadana Community Health Center) का बताया जा रहा है।

शिवपुरी (Shivpuri News) में नसबंदी कैप (sterilization camp) का प्रभारी ही महिलाओं से ऑपरेशन के बदले एक हजार रुपए ऐंठ रहा था। दोषी प्रभारी ने पैसे लेने के बाद भी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। पीड़ित महिलाओं का कहना है, कि पैसे देने के बाद भी वो बीते 7 दिनों से स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगा रहीं हैं।

सरकार देती है प्रोत्साहन राशि

पीड़ित महिलाओं का कहना है, कि पैसे देने के बाद भी वो बीते 7 दिनों से स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगा रहीं हैं। जबकि नसबंदी ऑपरेशन (Free Sterilization Camp in Shivpuri ) कराने के बदले सरकार पुरुष/महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देती है।

बीएमओ ने किया कर्मचारी का ट्रांसफर

आपको बता दें कि इससे पहले खनियादाना में 6 नसबंदी कैंप आयोजित किए गए हैं। ऑपरेशन के बदले पैसे वसूलने वाले ये कर्मचारी इससे पहले भी इन कैंप में प्रभारी रह चुका है। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पैसे वसूलने वाले प्रभारी पर गाज गिरी है।

शिवपुरी (Shivpuri News) के खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ (Khaniyadana BMO)  ने प्रभारी का ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया है। हालांकि, दोषी कर्मचारी अब तक महिलाओं से कितने रुपए ऐंठ चुका है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

किसे-कितनी मिलती है राशि

पुरुष नसबंदी और महिला नसबंदी का ऑपरेशन कराने वाले हितग्राहियों प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए तीन हजार रुपये तो वहीं महिलाओं को दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा किसी प्रकार से पुरुष या महिला को नुकसान होता है या जान जाती है, तो इसके लिए मुआवजा भी दिया जाता है।

क्या हैं नियम 

ऑपरेशन के दौरान तमाम चीजें फ्री में मुहैया कराई जाती हैं। मरीज को इसके लिए अपना आधार कार्ड (Adhar Card) या कोई भी गैर सरकारी प्रमाणपत्र लाना होता है और ऑपरेशन का पूरा खर्च सरकार ही उठाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article