इस साल 21 लाख 29 हजार किसान बेचेंगे धान, कृषि मंत्री ने जारी किए धान के रकबे के आंकड़े
रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने धान के रकबे के आंकड़े जारी किए हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने ये आंकड़े पेश किए हैं, जिसके अनुसार धान के रकबे में 3 लाख 32 हजार 838 हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। धान का पंजीकृत रकबा 27.59 लाख हेक्टेयर हुआ है, जो बीते साल कम था।
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इन आंकड़ो से बीजेपी के झूठ की पोल खुल गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस साल रकबा और किसानों की संख्या बढ़ी है। दरअसल बीजेपी नेताओं ने धान का रकबा कम होने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सरकार ने धान के रकबे के आंकड़ो को जारी किया है।
Share This
0 Comments