बर्दाश्त नहीं की जाएगी… Mauganj में पुलिसवालों पर हमला, सख्त हुए CM Mohan, दिए ये आदेश.!
मध्यप्रदेश के मऊगंज में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा… उसे बचाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया… हमले में एक एएसआई की मौत हो गई वही, टीआई संदीप भारती समेत 8 पुलिसकर्मी घायल हैं… खबर के मुताबिक दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे…. गांव में एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है.. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है… उधर इस पूरे मामले को लेकर अब सीएम मोहन यादव का भी बयान सामने आया है..उन्होंने कहा कि- मध्यप्रदेश शांति का टापू है, इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. पूरा विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है… हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। शनिवार को आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई..