भोपाल: ‘शहर सरकार’ का बजट आज अबकी बार प्रॉपर्टी और जल पर नहीं बढ़ेगा टैक्स बजट में आ सकता है ‘नमो उपवन’ का प्रस्ताव करीब 2200 करोड़ रुपए का होगा बजट कई मुद्दों पर घेरने की प्लानिंग कर रहा विपक्ष नगर निगम की महापौर मालती राय पेश करेंगी बजट बजट में ‘नमो उपवन’ का आ सकता है प्रस्ताव भोपाल निगम VIP रोड किनारे पार्क डबलप करेगा 3 एकड़ में 5 करोड़ रुपए से पार्क डेवलप होगा पार्क में सौलर लाइट, फव्वारे-झूले भी होंगे
भोपाल में RTO कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की टीम का छापा: ढाई करोड़ नकद, 50 लाख के जेवरात मिले, जांच जारी
Bhopal News: लोकायुक्त की टीम ने पूर्व रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर गुरुवार...