Punjab Kings Captain: ये खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का कप्तान

Punjab Kings Captain: ये खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का कप्तान this-player-will-be-the-captain-of-punjab-kings

Punjab Kings Captain: ये खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स का कप्तान बनना तय है।भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस महीने के शुरू में हुई नीलामी से पहले अपनी टीम में बनाये रखा था। दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे।

कप्तान को लेकर औपचारिक घोषणा जल्द किये जाने की संभावना है। आईपीएल के सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘पूरी संभावना है कि मयंक टीम की अगुवाई करेंगे। इस बारे में इस सप्ताह के आखिर में घोषणा की जाएगी।’’ पंजाब से सबसे अधिक धनरााशि के साथ नीलामी में उतरा था। उसने नीलामी में शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ और तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान को खरीदकर पैसे का अच्छा इस्तेमाल किया। धवन का नाम भी कप्तान के लिये चल रहा है लेकिन प्रबंधन नीलामी से पहले ही अग्रवाल को कप्तान बनाने का इच्छुक था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘धवन का टीम में स्वागत है और टीम की शुरू से उन पर निगाह थी। वह चैंपियन बल्लेबाज है लेकिन लगता है कि केएल राहुल के टीम से हटने के बाद से ही पंजाब मयंक को कप्तान बनाने का इच्छुक था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article