IPL FINAL 2023: आईपीएल फाइनल के इतिहास में इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा रन, ये है टॉप-3 बल्लेबाज

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। फाइनल मुकाबले में...

IPL FINAL 2023: आईपीएल फाइनल के इतिहास में इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा रन, ये है टॉप-3 बल्लेबाज

IPL FINAL 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स से होगा।

यह भी पढ़ें... MP BJP प्रदेश अध्यक्ष बदलने की खबरों पर विराम, चुनावी चेहरे की स्थिति भी साफ

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के 2008 में शुरूआत होने से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके है। पहले सीजन से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 बार फाइनल में जगह बनाई है। इसके साथ ही फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी चेन्नई के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है। चेन्नई के पूर्व स्टार बल्लेबाज रेश रैना ने फाइनल में 35.57 की औसत से सबसे ज्यादा 249 रन बनाए हैं। कुल खेले 8 मैचों में रैना ने 2 अर्धशतक ठोके है।

[caption id="attachment_222242" align="alignnone" width="1013"]suresh raina सुरेश रैना के नाम है आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन[/caption]

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार और चेन्नई के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन आते है। उन्होंने चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 236 रन बनाए हैं। जबकि इस सूची में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते है। रोहित शर्मा ने छह फाइनल मैचों में 30.50 की औसत से 183 रन बनाए है।

पांचवे नंबर पर है धोनी

आईपीएल के फाइनल मैच में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चेन्नई के कप्तान धोनी पांचवें नंबर पर आते है। एमएस धोनी 8 पारियों में 36 की औसत से 180 रन बनाए है।

इस सीजन में गुजरात का पलड़ा भारी

फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स से होगा। इस सीजन में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें 2 लीग मैचों में गुजरात ने बाजी मारी है जबकि क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने बाजी बार जबरदस्त वापसी की थी। ऐसे में देखना होगा कि गुजरात अपना लगातार दूसरा ट्रॉफी जीतने में कामयाब होता है या फिर धोनी पांचवा आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें... MP NEWS: अब बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना जरूरी, नियम तोड़ने पर सस्पेंड हो सकता है लाइसेंस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article