Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा

आमतौर पर लोगों ने पेट्रोल से चलने वाली बाईक ही देखे होंगे। लेकिन एक अमेरिकी शख्स ने बीयर से चलने वाली बाईक...

Unique Bike: इस शख्स ने बना डाली बीयर से चलने वाली बाइक, प्रति घंटे 240 किमी की रफ्तार का किया दावा

Unique Bike: आमतौर पर लोगों ने पेट्रोल से चलने वाली बाइक ही देखे होंगे। लेकिन एक अमेरिकी शख्स ने बीयर से चलने वाली बाइक बना डाली। अमेरिकी शख्स के. माइकल्सन का दावा किया है कि बाईक प्रति घंटे 240 किमी का सफर तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम में बारिश और ताजा बर्फबारी का असर, श्रद्धालुओं को दी सलाह 

माइकल्सन ने खुलासा किया है कि अनूठी मोटरसाइकिल में गैस से चलने वाले इंजन के बजाय 14-गैलन केग के साथ हीटिंग कॉइल मौजूद है। यह क्वाइल बीयर को 300 डिग्री तक गर्म कर देता है, जिससे नोजल में सुपर-हीट स्टीम बन जाता है, जिससे बाइक आगे बढ़ती है। अमेरिकी शख्स का कहना है कि यह बाइक उन्होंने ब्लूमिंगटन में अपने गैरेज में बनाई है।

[caption id="attachment_218499" align="alignnone" width="1256"]This person made a beer-powered bike बीयर से चलने वाली बाइक[/caption]

मुझे अलग करना पसंद

माइकल्सन का कहना है कि उन्होंने रचनात्मक होना पसंद है। उनका कहना है कि ऐसे काम करें जो अन्य लोगों ने पहले कभी नहीं किए। वहीं बीयर से चलने वाली बाइक के पीछे वजह पूछा गया तो माइकल्सन ने बताया कि ब्लूमिंगटन में गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि इसे ईंधन के रूप में उपयोग करना बेहतर नहीं है।

240 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड

'रॉकेटमैन' नाम से मशहूर माइकल्सन ने कहा मोटरसाइकिल 150 मील प्रति घंटे (240 किमी प्रति घंटे) तक की रफ्तार तक पहुंच सकती है। वह परीक्षण करने के लिए जल्द ही बाइक को ड्रैग स्ट्रिप पर ले जाने वाले है।

बता दें कि के.माइकल्सन असाधारण आविष्कार के लिए जाने जाते है। इससे पहले वह रॉकेट पावरड शौचालय और जेट-पावरड कॉफी पॉट का भी आविष्कार कर चुके है। इसके अलावा स्पेस और मूवी स्टंट के शौकीन माइकल्सन ने पिछले कुछ सालों में ऐसे कई इनोवेशन किए हैं। अपने सारे आविष्कारों को लिए उन्होंने अपने घर को म्यूजियम में बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: Lionel Messi: पेरिस सेंट जर्मेन की टीम में मेस्सी की वापसी ! निलंबन के चलते नहीं खेल पाए पिछला मैच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article