Poisonous Garden: ये है दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा, जहां सांस लेना भी है जानलेवा

Poison Garden: ये है दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा, जहां सांस लेना भी है जानलेवा Poison Garden: This is the world's most poisonous garden, where even breathing is fatal

Poisonous Garden: ये है दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा, जहां सांस लेना भी है जानलेवा

Poisonous Garden: आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में प्रकृति की गोद में जाना किसे पसंद नहीं होता। सुबह सुबह अपने आप को ताजा और फिट रखने के लिए हम किसी न किसी गार्डन (Garden) का रुख करते हैं लेकिन आपको कैसा महसूस होगा जब आपको पता चलेगा कि जिस बगीचे में आप रोज आते है वह जहरीला भी हो सकता है। यकीन नहीं हो रहा है। आईए जानते है एक ऐसे जहरीला गार्डन के बारें में, जहां सांस लेना भी है जानलेवा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड काउंटी के अलनविक में स्थित पॉइजन गार्डन को दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा माना जाता है, जिसमें 100 से ज्यादा तरह के जहरीले पौधे हैं। गार्डन को लेकर कहा जाता है कि इसके भीतर सांस लेने वाले कई लोग बेहोश हो जाते हैं, वहीं जान भी जा सकती है। यही वजह है कि इस जहरीले गार्डन में लोगों को अकेले जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। इंग्लैंड (England) के इस जहरीले गार्डन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।

बता दें कि बगीचे के प्रवेश द्वार पर लोहे का एक विशाल गेट है, जहाँ आगंतुकों को साफतौर पर कहा जाता है कि वे फूलों को न तोड़ें और न सूंघें। उद्यान अधिकारियों के अनुसार, लगभग 600,000 लोग सालाना बगीचे में आते हैं, और उन्हें केवल निर्देशित पर्यटन करने की ही इजाजत है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से वह बेहोश हो जाते है। देखें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article