Indian Cricketer trolled: बालों के साथ झूमता दिखा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, देखें वीडियो

This cricketer of Team India was seen swinging with his hair, watch the video Indian Cricketer trolled: बालों के साथ झूमता दिखा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, देखें वीडियो

Indian Cricketer trolled: बालों के साथ झूमता दिखा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, देखें वीडियो

Indian Cricketer trolled: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर(Rahul Chahar) सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने के बाद से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। हाल ही में राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके साथ सरफराज खान भी दिखाई दे रहे है। वीडियो को देखने का बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। राहुल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ट्रोलर्स के निशाने पर राहुल

दरअसल क्रिकेटर राहुल चाहर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो मशहूर बॉलीवुड फिल्म रॉक्स्टार के फेमस सॉन्ग 'साड्डा हक एथे रख' पर झूमते नजर आ रहे हैं वहीं उनके साथी सरफराज खान गिटार बजाने की एक्टिंग करते दिख रहे है। वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा है- बारिश होने पर खुद का मनोरंजन। बता दें कि राहुल और सरफराज इस पल को काफी एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन लोगों को यह बिलकुल भी नहीं भा रहा है। यही वजह है कि यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेटर का मजाक बनाने में लगे हुए हैं और खिलाड़ी पर निशाना साध रहे है। देखें वीडियो.....

एक यूजर ने लिखा,'किसी बाबा के पास ले जाओ।' वहीं एक अन्य ने लिखा,'बस ये सब करो, और कुछ नही आता।'एक शख्स ने यहां तक कह डाला कि बाल हिलाने से काम नहीं चलेगा सर आपको वर्ल्ड कप जिताना है। हालांकि उनके फैंस राहुल के इस लुक को लेकर काफी तारीफ कर रहे है। एक फैंस ने लिखा कि पाजी आपमें पूरा पंजाबी टच आ रहा है, आपका हक साडे दिल में है।

राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

राहुल चाहर ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। हालांकि डेब्यू के बाद से राहुल को टीम इंडिया में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्हें डेब्यू से लेकर अब तक भारत के लिए सिर्फ एक वनडे और छह टी20 मैच खेलने का मौका मिला है। टी-20 इंटरनेशनल में राहुल के नाम 7 विकेट है जबकि वनडे में उनके नाम तीन विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article