New IPO: ये कंपनी लेकर आ रही है 1,000 करोड़ का आईपीओ

This company is coming with 1000 crore IPO New IPO: ये कंपनी लेकर आ रही है 1,000 करोड़ का आईपीओ

New IPO: ये कंपनी लेकर आ रही है 1,000 करोड़ का आईपीओ

नई दिल्ली। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने 1,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

राजस्थान की कंपनी के दो प्रवर्तकों सहित कुछ शेयरधारक आईपीओ में 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, बीकाजी वित्त वर्ष 2020-21 में 26,690 टन के साथ सालाना आधार पर बीकानेरी भुजिया की सबसे बड़ी उत्पादक है।

कंपनी की योजना 2,93,73,984 शेयर तक बेचने की है। इन शेयरों की बिक्री दो प्रवर्तकों... रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल द्वारा की जाएगी। दोनों प्रवर्तक 25-25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी को आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article