Most Polluted City: दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में नेपाल के एक शहर ने बाजी मार ली है। दुनिया के 101 शहरों की रियल टाईम प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की राजधानी काठमांडू का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 190 का आंकड़ा छू लिया है।
एयर क्वालिटी मेज़रिंग स्टेशन के मुताबिक, काठमांडू का AQI 200 के आंकड़े को पार कर गया है, जिसका मतलब है कि यहां की हवा सांस लेने के लिए ज़हरीली है। जैसे-जैसे AQI बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहर में विज़िबिलिटी भी कम होती जा रही है।
काठमांडू निवासी विशाल थापा ने अपनी समस्या बताया, “प्रदूषण के कारण मैं काठमांडू नहीं देख पा रहा हूं। मैं एक पहाड़ी की चोटी से घाटी देखने के लिए कीर्तिपुर आया था, लेकिन कुछ भी नहीं देख सका, इसलिए वापस अपने कमरे में लौट रहा हूं।”
कई उड़ानें प्रभावित
माना जा रहा है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने और इस मौसम में खेतों में पराली जलाने से प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। जैसा कि वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई, रविवार को घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (TIA ) कार्यालय ने कहा कि लो विज़िबिलिटी के कारण पोखरा, भरतपुर और तुमलिंगतार सहित अन्य जगहों के लिए उड़ानें बाधित हुईं।
Punjab: स्वर्ण मंदिर में तिरंगे का अपमान, महिला की ‘नो एंट्री’, गुरूद्वारा कमेटी ने दी ये सफाई
बता दें कि पिछले सप्ताह नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने वायु प्रदूषण के प्रभावों से बचने के लिए सलोगों को मास्क पहनने की सलाह दी थी। बता दें कि जब किसी शहर वायु प्रदूषण 190 तक पहुंच जाता है तब बच्चे, बुजुर्ग, सांस के मरीज़ और ह्रदय रोगी ज़्यादा प्रभावित होते है।
42,000 लोगों की मौत हुई
रिपोर्ट में पता चला है कि नेपाल में 2019 में इनडोर और आउटडोर वायु प्रदूषण के कारण 42,000 लोगों की मौत हुई। वायु प्रदूषण के कारण होने वाली कुल मौतों में से 19 फीसदी 5 साल से कम उम्र के बच्चे थे और 27 फीसदी 70 साल से अधिक उम्र के लोग थे।