Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

देश की राजधानी दिल्ली के जैसे ही पाकिस्तान का पंजाब प्रांत जहरीली हवा से बेहाल है। दिल्ली में AQI हर दिन सीजन का नया रिकॉर्ड बना रही है।

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

Air Quality Index: देश की राजधानी दिल्ली के जैसे ही पाकिस्तान का पंजाब प्रांत जहरीली हवा से बेहाल है। दिल्ली में AQI हर दिन सीजन का नया रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, पंजाब के पाकिस्तान प्रांत में AQI 400 का आंकड़ा पार कर चुका है। इन सबके बीच वहां की कार्यवाहक सरकार ने जो कदम उठाया उसे सुनकर आप भी उसकी तारीफ करेंगे।

पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में ‘स्मॉग इमरजेंसी’ लागू कर दी। हालांकि सरकार ने ‘स्मॉग इमरजेंसी’ लागू करने का फैसला लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया है। बता दें कि पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बनी हुई है।

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लगातार खतरनाक रहने के बाद लाहौर हाईकोर्ट के न्यायाधीश शाहिद करीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफलता के लिए लाहौर के आयुक्त को फटकार लगाई थी। न्यायाधीश ने कहा था, ‘धुंध मेरी व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के जीवन के लिए चिंता का विषय है।

आप लाहौर शहर के संरक्षक हैं। देखें कि आपने इसके साथ क्या किया है…आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए।’ वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच ‘आईक्यू एयर’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रांतीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 447 तक पहुंच गया था। AQI 50 से नीचे होने पर हवा में सांस लेना सुरक्षित माना जाता है।

मास्क पहनना हुआ जरूरी

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, ‘पूरे पंजाब में स्मॉग इमरजेंसी लागू कर दिया गया है। साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए एक महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी दफ्तरों में भी मास्क को अनिवार्य बनाया गया है।’

दिल्ली में लगातार 5वें दिन वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

उधर, देश की दिल्ली में बुध‍वार को लगातार 5वें दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम सात बजे दिल्ली का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में AQI लगातार पांचवे दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा, जबकि आनंद विहार, बवाना और रोहिणी जैसे कुछ इलाकों में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रवेश कर गया।

AQI शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:

India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता का आयोजन, साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

Weather Update Today: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल की ED के सामने पेशी आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Asli Nakli Paneer: पनीर असली है या नकली? ऐसे करें पहचान

Exam Tips: इन 3 टिप्स से बनाएं अपने एग्जाम तैयारी को आसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article