Ranveer Allahbadia के लिए दिवानी ये हसीना, मानती हैं पति, दिल पर बनवाया है यूट्यूबर के नाम का टैटू
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए अपनी अभद्र टिप्पणी की वजह से चर्चाओं में हैं…जहां एक तरफ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रणवीर की एक फैन ऐसी हैं, जो रणवीर को पति, स्वामी सबकुछ मानती हैं…इस फैन ने अपने सीने पर रणवीर के नाम का टैटू भी बनवाया है…इस लड़की का नाम है रोहिणी आरजू, जिसके पूरे इंस्टाग्राम पररणवीर का कई बार जिक्र किया गया है…यही नहीं रोहिणी ने रणवीर इलाहबादिया की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था जिसका वीडियो और फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था…हालांकि हर फोटो और वीडियो में रोहिणी सिर्फ रणवीर की फोटो के साथ दिखाई देती हैं, तो ऐसे में ये तो नहीं कहा जा सकता कि रणवीर भी उनसे प्यार करता हो…इसके अलावा रणवीर की तरफ से कभी भी कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है…