Air Cooler: मार्च का महीना खत्म होते ही गर्मी और तेजी से बढ़ने लगी है और गर्मी आते ही घर-घर में एसी और कूलर (Air Cooler) की डिमांड बढ़ जाती है। आपने कूलर तो कई प्रकार के देखे होंगे लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बताएंगे, जो बिना पानी के ही आपके पूरे घर को ठंडा कर देगा, तो चलिए बताते हैं कि आप यह अनोखा कूलर (Air Cooler) कहां से खरीद सकते हैं और इसकी क्या-क्या खासियत है।
किस कम्पनी ने बनाया कूलर
आपको बता दें कि ये कूलर की कंपनी महाराष्ट्र की है, इस कंपनी का नाम हिल्टन एंटरप्राइज है, जहां मार्केट में मिलने वाले कूलर जो पानी से चलते हैं।
वो भारी होने के साथ काफी महंगे भी होते हैं और आप उन सब कूलर को बरसात के दिनों में यूज नहीं कर सकते हैं। इसलिए ये सब देखते हुए उनकी कंपनी ने बिना पानी का चलने वाला हल्का कूलर बनाया है। जिसे आप अपने घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं।
इनकी खासियत यह है कि आप उसे दीवार पर भी टांग कर ऐसी जैसा यूज कर सकते हैं।
जानें कूलर की खासियत
कूलर के अंदर जो ब्लोअर रहता है। उसके अंदर सिलिका जेल का कोटिंग किया रहता है, जिस वजह से यह आसपास की हवा की नमी को ऑब्जर्व करके आपके घर को पूरा ठंडा करने का काम करता है।
इसका Voltage 230V होता है, जिस वजह से ये कम इलेक्ट्रिसिटी यूज करता है। आप इसे इनवर्टर पर भी आराम से चला सकते हैं।
कूलर की ये रही कीमत
कूलर की कीमत की बात करें उनके यहां सबसे छोटा कूलर 2850 से शुरू है। जिससे आप अपने स्टडी टेबल या पूजा रूम में रखकर आराम से यूज कर सकते हैं। इसके अलावा नॉर्मल साइज का कूलर इनके यहां 5500 में मिल जाएगा।