Third Wave Omicron : छिंदवाड़ा में ओमिक्रोन की एंट्री, नीदरलैंड से लौटी युवती ओमिक्रोन पॉजिटिव

भोपाल। प्रदेश में एक तरफ कोरोना Third Wave Omicron की रिएंट्री हो चुकी है। तो वहीं दूसरी ओर ओमिक्रोन प्रदेश के सभी जगहों में धीरे—धीरे पैर पसारने लगा है। नीदरलैंड से छिंदवाड़ा लौटी 26 साल की युवती ओमिक्रोन पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद अब प्रदेश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 10 हो गई है। इससे पहले इंदौर में ओमिक्रोन की एंट्री हो चुकी है। जहां 9 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से 7 से ठीक होने और 2 का इलाज जारी रहने की खबर है।
SDM अतुल सिंह के अनुसार छिंदवाडा में मिली यह युवती क्वारेंटइन थी। वह नीदरलैंड (यूरोपियन कंट्री) से लौटी थी। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के आने के बाद परिवार के लोगों को भी क्वारेंटाइन किया गया है। युवती की हालत सामान्य है। इससे पहले इंदौर में भी ओमिक्रॉन के 9 केस मिल चुके हैं।