Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार

Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार Thieves who entered to steal, ate food from the fridge, blew away goods worth lakhs including copper-brass idols

Breaking News: घर में घुसे चोर, फ्रिज में रखा थाना खाया और लाखों का माल लेकर फरार

भोपाल। राजधानी में अनलॉक के बाद बदमाश बेलगाम हो गए हैं। निशातपुरा में दवा कंपनी के एक कर्मचारी के घर में घुसे बदमाशों ने भगवान की मूर्तियों को बोरी में भरकर घर के बाहर छोड़ दिया और जेवरात तथा सामान लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोर फ्रिज में रखा खाना भी खा गए। घटना के समय घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को खटपट की आवाज आई थी पर वह बिस्तर से नहीं उठ पाईं। निशातपुरा पुलिस के मुताबिक हर्षित सोनी उम्र 38 साल c-62 एलेक्स ग्रीन कॉलोनी, न्यू जेल रोड पर रहते हैं और दवा कंपनी में नौकरी करते हैं।

शुक्रवार रात 12 बजे वह पत्नी और बच्चों के साथ बेडरूम में सो रहे थे। जबकि उनकी मां हॉल में सोई हुई थी। शनिवार तड़के 4:30 बजे मां की नींद खुली तो देखा कि दूसरे बेडरूम में रखी अलमारी का सामान बेड और फर्श पर बिखरा पड़ा है अलमारी का सामान भी बाहर था। उन्होंने बेटे और बहू को जगाया और चेक करने पर अलमारी से मां के सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चूड़ियां, बिछिया, पायल, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज और 50,000 नकदी समेत डेढ़ लाख का सामान गायब था।

पिछले महीने हुआ था पिता का निधन
हर्षित ने बताया कि 2 मई को उनके पिता रमाकांत सोनी का पूर्णा से निधन हो गया था उसके बाद से मां हॉल में ही सोती थी। रात में उन्हें खटपट की आवाज आई थी लेकिन वह उठ नहीं पाईं, शरीर सुस्त हो गया था। अनुमान है बदमाशों ने किसी प्रकार का बेहोशी वाला स्प्रे उन पर डाल दिया होगा। भगवान की मूर्तियां बोरी में भरकर बाहर छोड़ गए। हर्षित ने बताया कि उनका मकान कॉलोनी के कॉर्नर पर है और मकान से बाउंड्रीवॉल लगी हुई है। बदमाश बाउंड्रीवॉल्स से मकान की छत पर पहुंचे और जीने के पास खुली खिड़की से हाथ डालकर शटकनी खोलकर भीतर प्रवेश किया। बाद में उसी रास्ते से भाग निकले।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article