पीपीई किट पहनकर चोरी करने पहुंचा चोर,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इंदौर। पीपीई किट का इस्तेमाल कोरोना से बचने के लिए होता है, लेकिन इंदौर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जिसे दिखकर आप हैरान हो जाएंगे। इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके में पीपीई किट पहनकर 2 बदमाश चोरी की नीयत से एक सीमेंट कारोबारी के घर में घुस गए। ऊपरी मंजिल पर कारोबारी और उनका परिवार सो रहा था। बदमाशों ने पूरा ग्राउंड फ्लोर खंगाला जब कुछ नहीं मिला तो भाग निकले..ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
बदमाशों की तलाश जारी
सुबह CCTV देखने के बाद कारोबारी को पता चला चोर जाली काटकर घुसे थे। बाद में ये पता चला है कि सीमेंट कारोबारी के बाद बदमाश एक डॉक्टर के यहां भी चोरी की नीयत से घुसे थे।हालांकि यहां भी उनके हाथ कुछ नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
महाराष्ट्र में इस तरह हो चुकी है वारदात
महाराष्ट्र के सातारा शहर में चोरों ने पीपीई किट पहनकर एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले एक इलाके में हुई थी और चोर सीसीटीवी में चोरी करते हुए कैद हो गए थे। चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर 20 लाख रुपये का 78 तोला सोना चोरी कर लिया था।
0 Comments