Dog Bites: राजधानी भोपाल बीते कुछ दिनों से स्ट्रीट डाॅग के आतंक से गुजर रही है। रोजाना यहां स्ट्रीट डाॅग 75 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
भोपाल में अब तक दो मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है डाॅग बाइट्स की इन घटनाओं से बचना।
आइये हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ उपाय, जिन्हें अपनाकर आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं…
कुत्ते पीछे दौड़ें तो रुक जाना बेहतर
अक्सर जब आप बाइक या साइकिल पर होते हैं तो कुत्ते पीछे दौड लगातें है। ऐसे में आपको रुक जाना चाहिए।
कुत्ते आपको रुकता देख वापस लौट जाते हैं या शांत हो जाते हैं। यदि कुत्ता आपके सामने आ जाए तो भागे नहीं और न ही चिल्लाएं, सीधे खड़े रहें।
कुत्ते को अपने चारों और सुंघने दें। घबराएं नहीं कुत्ते को न देखें कहीं और देखें। अधिकतर कुत्ते सुंघकर निकल जाते हैं।
संबंधित खबरः Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
इन छह तरीकों से खुद को बचाएं
1. यदि आप रात में कहीं जाते हैं तो आपको एक डंडा या छड़ी लेकर ही चलना चाहिए। आप चाहे तो स्टील का एक फोल्डिंग डंडा भी रख सकते हैं। इससे आप कुत्तों और आवारा जानवरों को भगा सकते हैं।
2. यदि आपके पास कमर बेल्ट है तो फिर आपको डंडा रखने की जरूरत नहीं। आप उसे तुरंत ही निकालकर कुत्तों को भगा सकते हैं। एक मजबूत बेल्ट जरूर रखें।
3. आपको अपने पास एक छोटी सी टॉर्च रखनी चाहिए इससे आप सीधे कुत्ते की आंख पर लाइट का फोकस करें। बार-बार फोकस करने से कुत्ते को कुछ समय के लिए दिखाई देना बंद हो जाता है।
4. आप मुकाबला करने की क्षमता नहीं रखते हैं तो आप आस-पास पड़ी छड़ी या पत्थर भी उठाकर उससे कुत्ते को डरा सकते हैं। इससे कुत्ते भाग जाते हैं।
5. यदि कोई कुत्ता हमला कर ही देता तो जोर-जोर से चिल्लाएं। ऐसे में हो सकता है कि वह भाग जाए, क्योंकि कुछ कुत्ते ऐसे होते हैं जो आपको भगाने के लिए भौंकते हैं। वे भी किसी के चिल्लाने पर भाग जाते हैं।
6. यदि आप बाइक या साइकिल चला रहे हो तो आपको कत्तों के पीछे तेज हार्न नहीं बजाना चाहिए इससे कुत्ते अक्रामक हो जाते हैं। आपको शांति से निकल जाना चाहिए।
कुत्ता हमलावर हो जाए तो ये करें
आपकी सावधानी बरतने के बाद भी स्ट्रीट डाॅग हमलावर हो सकते हैं, तो ऐसे में सबसे पहले यही जान लेते हैं कि इस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए।
अक्सर ऐसा होता है कि हमलावार हो चुके कुत्ते से बचने के लिये हम हड़बड़ाहट में उसके मुंह की ओर अपना हाथ दे देते हैं। जिसे वह काट लेता है। ऐसा करना आपके लिये बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) भोपाल की माने तो चेहरे या हाथ पर डॉग बाइट ज्यादा गंभीर हो सकता है। यहां से इंफेक्शन तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
वायरस आसानी से दिमाग तक पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में जब कुत्ता हमलावर हो चुका है तब पहला प्रयास चेहरे और हाथ को ही बचाने का होना चाहिए।
संबंधित खबरः Bhopal Street Dog Bite: कुत्तों की नसबंदी का 1 करोड़ बजट, फिर भी राजधानी में क्यों हो गई 5 साल में दोगुनी संख्या
कुत्ता काट ले तो सबसे पहले ये करें
पालतू या आवारा कुत्ते ने यदि आपको काट लिया है तो तुरंत उस जगह को धो लेना चाहिए। इसके बाद घर में रखे डिटर्जेंट या साबुन से घाव पर रगड़कर अच्छी तरह गर्म पानी से साफ कर लेना चाहिए।
साबुन से इसका वायरस मर जाता है। अगर जख्म बहुत गहरा है तो इस जगह पर पहले साबुन से धोएं और इसके बाद बीटाडिन मलहम लगा लें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और वैक्सीन जरूर लें।