CG Farmers News: किसानों और ग्रामीणों के दो सच्चे साथी अब हमेशा उनके साथ रहेंगे। एक उन्हें मौसम संबंधी जानकारी से लैस करेगा, तो दूसरा आकाशीय बिजली की कहर से बचाएगा। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का काम-काज शुरू हो जाता है।
किसान भाई मौसम संबंधी सटीक जानकारी के लिए मेघदूत और आकाशीय बिजली से जनहानि और पशुहानि से बचाव के लिए दामिनी App का सहारा ले सकते हैं।
गांवों में मुनादी करने के निर्देश
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) ने इन दोनों एप्प को लॉन्च किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) द्वारा सभी कलेक्टरों को राजस्व विभाग और अन्य विभागों के मैदानी अमले के माध्यम से इन दोनों ही App का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार सिखाएगी ऐप का उपयोग करना
राज्य सरकार Smart Phone रखने वाले किसानों को दामिनी और मेघदूत ऐप का उपयोग करना सिखाएगी। किसान, दामिनी ऐप की मदद से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं का पूर्वानुमान हासिल कर सकेंगे।
वहीं, मेघदूत ऐप से उन्हें पहले ही पता चल जाएगा कि कब किस इलाके में कितनी बारिश होगी। सरकार का मानना है कि अब किसानों और ग्रामीणों के दो सच्चे साथी के रूप में ‘दामिनी (Damini) और मेघदूत’ (Meghdoot) हमेशा उनके साथ रहेंगे।
मेघदूत एप (Meghdoot App) उन्हें मौसम की सटीक जानकारी से लैस करेगा, तो दूसरा आकाशीय बिजली के कहर से किसानों को बचाएगा।
छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का काम शुरू हो जाता है। Rainfall Prediction की सटीक जानकारी मिलने के कारण किसान समय से बुआई और जरूरत के मुताबिक सिंचाई कर सकेंगे। साथ ही आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि और पशुधन के संकट से भी बच सकेंगे।