Advertisment

Train cancel: आज रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, जानिए रेलगाड़ी रद्द होने पर कैसे पाएं रिटर्न

छात्र आंदोलन और घने कोहरे की वजह से आज रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। आज यानी 27 जनवरी को रेलवे ने 483 ट्रेनों को रद्द किया है। 9 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया है।

author-image
Bansal news
Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे ने इन 12 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली। छात्र आंदोलन और घने कोहरे की वजह से आज रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। आज यानी 27 जनवरी को रेलवे ने 483 ट्रेनों को रद्द किया है। 9 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया है।

Advertisment

यहां चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 

indianrail.gov.in/mntes/ साइट पर जा कर आप  कैसिल, रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट देख सकते हैं।

ट्रेन कैंसिल होने पर मिलता है ऑटोमेटिक रिफंड

अगर आपके पास ई-टिकट है और जिस ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं, उसे किसी कारण रद्द कर दिया जाता है तो आपको ई-टिकट कैंसिल करवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ट्रेन रद्द होने पर ई-टिकट का पैसा ऑटोमेटिक रिफंड हो जाता है।

ट्रेन लेट है तो मिल सकता है पूरा पैसा

अगर ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है और पैसेंजर यात्रा नहीं करता है तो ट्रेन के रवाना होने से पहले टीडीआर फाइल करना पड़ता है. टीडीआर फाइल करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करना होगा। फिर माय अकाउंट में जाएं और माय ट्रांजैक्शन विकल्प का चयन करें। अब File TDR पर क्लिक करें।

Advertisment

अगर काउंटर से लिया है टिकट तो ऐसे करें कैंसल

काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसल कराने के लिए इस लिंक (https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf)पर जाएं। यहां अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा के ऑप्शन भरने के बाद कैंसिलेशन रूल्स वाले बॉक्स को टिक करें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। अब बुकिंग के समय फॉर्म पर आपने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर OTP आएगा। OTP को एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। ओटीपी एंटर करने के बाद पेज पर आपके पीएनआर का ब्यौरा दिखाई देगा। पीएनआर डिटेल वेरिफाई करने के बाद कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रिफंड की राशि पेज पर नजर आएगी। साथ ही बुकिंग फॉर्म पर लिखे गए नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी।

train cancel ट्रेन cancel train list cancel train cancel train ticket cancel train ticket online cancel train ticket refund rules how to cancel train ticket how to cancel train ticket online special train cancel ticket refund train cancel hone par kya kare train cancel hone par refund kaise milega train cancel hone par ticket ka kya hoga train cancel new train cancel news today train cancelled refund rules train ticket cancel train ticket cancel kaise kare कैंसिल ट्रेनें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें