Advertisment

Car Windscreen Tips: बारिश में विंडस्क्रीन पर भाप जम जाने से होती है परेशानी तो कार चलाते समय अपनाएं ये शानदार टिप्स

Car Windscreen Tips: इस समय भारत के मानसून का मौसम चल रहा है। सारे देश में जगह-जगह बा‍रिश हो रही है। बारिश के मौसम में आपने देखा होगा

author-image
Aman jain
Car Windscreen Tips: बारिश में विंडस्क्रीन पर भाप जम जाने से होती है परेशानी तो कार चलाते समय अपनाएं ये शानदार टिप्स

Car Windscreen Tips: इस समय भारत के मानसून का मौसम चल रहा है। सारे देश में जगह-जगह बा‍रिश हो रही है।

Advertisment

बारिश के मौसम में आपने देखा होगा ज्यादातर गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाता है जिसके कारण लोगों को कार चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

publive-image

कई बार ऐसा देखा गया है कि इस जमी भाप के कारण लोगों की कारों के एक्सिडेंट भी हो जाता है।

जिससे जान और माल दोनों का नुकसान हो जाता है। आप इस भाप को कपड़े या अखबार से साफ करते हैं, लेकिन फिर भी ये बार-बार आ जाती है।

Advertisment

आपकी इस परेशानी को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहें हैं जिनके यूज से आपकी कार की विंडस्‍क्रीन पर भाप नहीं जमेगी और यदि जमी तो आप इसे कुछ सेकेंड़ों से दूर कर सकोगे।

डीफ़ॉग मोड का करें यूज

आज आने वाली अधिकांश कारों में डीफ़ॉग मोड दिया जाता है। जो विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।

इस मोड में AC और हीटर दोनों का संयोजन होता है, जो हवा को सुखाकर विंडस्क्रीन पर से भाप हटाने में आपकी मदद करता है।

Advertisment

AC का टेम्परेचर रखें सही

किसी भी कार के कांच पर भाप तब जमती है, जब माहौल में नमी हो और केबिन का टेम्परेचर बाहर के टेम्परेचर से मेल ना खाता हो।

आप अपने वाहन के एमआईडी पर या गूगल पर बाहरी टेम्परेचर देख सकते हैं और उसके हिसाब से केबिन का टेम्परेचर 2 डिग्री कम करके भाप से निजात पा सकते हैं।

अगर बाहर का टेम्परेचर 22 डिग्री है और केबिन में आप 20 डिग्री टेम्परेचर रखते हैं तो यह सबसे अच्‍छा उपाय है।

Advertisment

तम्‍बाकू से नहीं जमेगी भाप

तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है इससे दूर रहना चाहिए, लेकिन इसकी मदद से आप अपनी विंडस्‍क्रीन को भाप से बचा सकते है।

आपको करना सिर्फ इतना है कि मुट्ठी भरी तम्बाकू लें और इसे विंडस्क्रीन पर अच्छे से रगड़ दें इसके बाद 5 मिनट तक सूखने तक रूकें।

ऐसा करने पर तम्बाकू कार की विंडस्क्रीन को डीऑक्सिडाइज़ कर देती है और पानी इसपर से होकर बह जाता है और आपको सामने की सड़क साफ दिखाई देती है।

वाइपर ब्लेड का करें यूज

आपको इस बात का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए कि आपकी कार के वायपर ब्लेड्स सही हों जिनका किनारा पैना हो और बेहतर तरीके से विंडस्क्रीन की सफाई कर रहा हो।

यह सिर्फ बारिश में आपको साफ नज़ारा नहीं देता है, बल्कि धूल, धुंए और कोहरे में भी आपकी विंडस्क्रीन को साफ रखने में मदद करता है।

डोर वाइज़र्स होते हैं जरूरी

आपने अक्‍सर बहुत सी कारों में देखा होगा की खिड़की की फ्रेम पर डोर वाइज़र लगे होते हैं।

ये सिर्फ कार को सजाने के काम नहीं आते बल्कि बहुत कारगर भी होते हैं। यह आपको बारिश के मौसम में खिड़की के शीशे कुछ मात्रा में खोलने की परमिशन देते हैं।

ये बारिश के पानि को केबिन में आने से रोकता है। इसकी मदद से कार में भाप नहीं जमती हैं।

यह भी पढ़ें- Monsoon Car Tips: बरसात में ऐसे चलाएं कार, नहीं होंगे हादसे का शिकार, याद रखें ये आसान टिप्‍स, घर पहुंचेंगे सुरक्षित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें