Advertisment

MP Famous Tourist Places: मानसून में घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं एमपी की ये जगहें, भोपाल से मात्र इतनी है दूरी

MP Famous Tourist Places: मानसून में घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं एमपी की ये जगहें, भोपाल से मात्र इतनी है दूरी

author-image
Manya Jain
MP Famous Tourist Places: मानसून में घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं हैं एमपी की ये जगहें, भोपाल से मात्र इतनी है दूरी

MP Famous Tourist Places: भारत में मध्यप्रदेश को खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है. मध्यप्रदेश में आपको सभ्यता, संस्कृति और खाने के लिए फेमस नहीं है. बल्कि इस राज्य को टूरिज्म के लिए भी जाना जाता है. मध्यप्रदेश के ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस हैं जिन्हें विश्व धरोहर में शामिल भी किया गया है.

Advertisment

इस राज्य का खाना और टूरिस्ट प्लेस आपका दिल जीत लेगी. यहाँ पर अआप्को बहुत सारी प्राचीन चीजें, वाइल्डलाइफ सैंचुरी और हिस्टोरिकल मोन्मेंयुट्स देहने को मिलेंगे. मानसून में तो मध्यप्रदेश और भी खिल जाता है. इस मौसम में मध्यप्रदेश की हरियाली पर्यटकों को और भी आकर्षित करती है.

आज हम आपको मध्यप्रदेश के भोपाल (MP Famous Tourist Places) के करीब स्थित 5 जगहें बताएंगे जहाँ आप जुलाई के महीने में मानसून का पूरा मजा लेने के लिए जा सकते हैं.

भोजपुर

भोजपुर का रहस्यमय मंदिर मध्य प्रदेश के भोजपुर गांव में स्थित एक अधूरा हिंदू मंदिर है. भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर के गर्भगृह में 7.5 फीट ऊंचा लिंगम है और माना जाता है कि इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में राजा भोज के शासनकाल में हुआ था.

Advertisment

publive-image

मंदिर का निर्माण उन कारणों से छोड़ दिया गया था जो अभी भी अज्ञात हैं. निर्माण सामग्री अभी भी साइट पर पाई जा सकती है, जिसमें आसपास की चट्टानों पर वास्तुशिल्प उकेरी गई हैं.

अगर आप भी भोपाल जाने वालें हैं तो आप भोजपुर मंदिर घूम सकते हैं. मानसून में भोजपुर मंदिर का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है.

मिडघाट

अगर आप हिलस्टेशन घूमने के शौक़ीन हैं तो आपको भोपाल के पास स्थित मिडघाट घूमने में बड़ा मज़ा आएगा. बता दें भोपाल से लगभग 65 किलोमीटर दूर बुदनी के जंगलों में विंध्यपर्वत पर घाट सेक्शन के सेंटर में होने के कारण इसका नाम मिडघाट पड़ गया है.

Advertisment

publive-image

मिडघाट स्टेशन की उंचाई समुद्री तल से लगभग 391 मीटर है. आपको बुदनी बरखेडा घाट स्टेशन में स्थित मिडघाट में खूबसूरत प्राकृतिक नजरें (MP Famous Tourist Places) देखने को मिलेंगे. साथ ही यह हिल स्टेशन रातापानी सेंचुरी के नजदीक होने के कारण यहां वनप्राणी जैसे बाघ, तेंदुआ, भालू भी अक्सर दिखाई देता है.

यहां करीब एक हजार फीट की ऊंचाई से जंगल से गुजरती ट्रेन ऐसी लगती है, जैसे कोई सांप झाड़ियों में रैंगते हुए गुजर रहा हो.

अमरगढ़

अमरगढ़, भोपाल की मानसून यात्रा के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. यहाँ की हरियाली, झीलें और घने जंगल इस मौसम में और भी खूबसूरत हो जाते हैं. मानसून में अमरगढ़ का प्राकृतिक सौंदर्य चरम पर होता है, जहाँ हरी-भरी पहाड़ियाँ और झरने अनोखा एक्सपीरियंस दिलाते हैं.

Advertisment

publive-image

यहाँ की ठंडी हवा और ताजे वातावरण यात्रियों को एक ताजगी भरा अनुभव देते हैं. अमरगढ़ में मानसून के समय ट्रैकिंग और प्रकृति की सैर करना एक अद्भुत अनुभव होता है, जो आपको शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर, प्रकृति के करीब ले जाता है.

भोपाल से करीब 65 किमी दूर अमरगढ़ जलप्रपात की खूबसूरती मानसून पूरे शबाब पर होता है. रिमझिम फुहारों के बीच युवा यहां ट्रेकिंग के लिए भी पहुंचते हैं.

देलावाड़ी

मानसून में प्रकृति अपना श्रृंगार कर लेती है. इस मौसम में हरियाली बढ़ जाती है. अगर आपको भी मानसून में घूमने का शौक है. तो आप सीहोर और रायसेन जिले के मध्य में स्थित रेहटी (MP Famous Tourist Places) तहसील के पास देलावाड़ी वॉटरफॉल घूम सकते हैं. बारिश के समय में ये झरना आने वाले पर्यटकों को और भी आकर्षित करते हैं.

publive-image

यह देलावाड़ी घाट से जंगल में 2 किलोमीटर अन्दर की तरफ है. भोअप्ल से इसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है. इस वाटरफॉल (MP Famous Tourist Places) में  70- 80 फिट ऊपर से पानी गिरता है.

बारिश के दिनों में प्रकृति भी अपना प्राकृतिक श्रृंगार कर लेती है. हर तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है.

महादेवपानी

महादेवपानी, भोपाल का एक रमणीय स्थल है, जो मानसून के मौसम में विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहाँ की हरी-भरी वादियाँ और झरनों की बहार इस समय बेहद खूबसूरत होती है. बारिश की बूंदें जब पेड़ों पर गिरती हैं, तो पूरा इलाका ताजगी और हरियाली से सराबोर हो जाता है.

publive-image

महादेवपानी में आप प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ शांति का भी अनुभव कर सकते हैं. मानसून के दौरान यहाँ की यात्रा न केवल दिल को सुकून देती है, बल्कि प्रकृति के अद्भुत नजारों का भी आनंद देती है. महादेव पानी झरना भोपाल से मात्र 25 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित एक सुंदर झरना है. यह पानी 100 फीट की ऊँचाई से गिरता है और इसे देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें