Sansad Ratna award 2022: इन सांसदों को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार

Sansad Ratna award 2022: इन सांसदों को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार these-mps-will-get-the-sansad-ratna-award

Sansad Ratna award 2022: इन सांसदों को मिलेगा संसद रत्न पुरस्कार
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल के अमर पटनायक के नाम ‘संसद रत्न पुरस्कार 2022’ के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। ‘प्राइम प्वांइट फाउंडेशन’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
संस्था की निर्णायक समिति ने तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एच.वी. हांडे और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए नामित किया है। इसके साथ ही कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम से संबंधित संसद की चार समितियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि जिन 11 सांसदों के नामों को ‘संसद रत्न पुरस्कार’ के लिए सूचीबद्ध किया गया है उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं। बयान के मुताबिक, राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए ‘संसद विशिष्ट रत्न’ पुरस्कार दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा, भाजपा के विद्युत बरन महतो, हिना गावित और सुधीर गुप्ता के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए संसद रत्न पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को ‘वर्तमान सदस्य’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में ‘अवकाशप्राप्त सदस्य’ की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। ‘प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन’ के संस्थापक प्रमुख के. श्रीनिवास ने बताया कि वर्तमान लोकसभा के आरंभ से लेकर पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र के दौरान कामकाज के आधार पर सांसदों को इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह-अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने की।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article