UP 5th phase election update: राजा भईया, संजय सिंह समेत इन नेताओं ने डाले वोट

UP 5th phase election update: राजा भईया, केशव प्रसाद मौर्य समेत इन नेताओं ने डाले वोट these-leaders-including-raja-bhaiya-keshav-prasad-maurya-cast-their-votes

UP 5th phase election update: राजा भईया, संजय सिंह समेत इन नेताओं ने डाले वोट

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश: कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में वोट डाला।

https://twitter.com/AHindinews/status/1497787778763231239

प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला।

https://twitter.com/AHindinews/status/1497783697910611974

प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1497766042546077697

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने अमेठी के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1497759133738876929

राज्य सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया। उन्होंने कहा, "भाजपा 300 का आंकड़ा पार करेगी।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1497758100929277954

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article