Womens Day 2024: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है. यह दिन विश्वभर की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें विकास, और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए मनाया जाता है.
बात करें विमेंस डे के इतिहास की तो सबसे पहले 1977 में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने मार्च को महिला दिवस मनाने की घोषणा की थी. लेकिन इसको मनाने की नीवं 1909 में ही रख दी गई थी.
विमेंस डे पर हम आपको आज भारत के बैंको से मिलने वाली फाइनेंसियल सुविधाओं के बारे में बताएँगे.
Inspire Inclusion थीम पर महिला दिवस
इस साल 8 मार्च को विमेंस डे कैंपेन थीम इंस्पायर इंक्लुजन पर मनाया जाएगा. इस बार इंस्पायर इंक्लुजन का मतलब है कि समाज में महिलाओं के महत्व को समझकर उसके पार्टी समाज को जागरूक करना है.
साथ ह समाज में महिलाओं की शिक्षा, अविकास और उन्न्नती को बढ़ावा देना है.
SBI का स्त्री शक्ति पैकेज
अगर आप किसी भी प्रकार का स्टार्टअप शुरू करना छाती हैं या चलती है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्त्री शक्ति पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस स्त्री शक्ति पैकेज में आप 0.25 फीसदी तक की विशेष छूट दी जाती है.
इतना ही नहीं इस पांच लाख के लोन पर महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोलेटरल सिक्यॉरिटी भी नहीं लिया जाता है. इस लोन के लिए आपको अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट आई कार्ड और एड्रेस प्रूफ़ देना होगा.
Bank Of India की प्रियदर्शनी योजना
बैंक ऑफ इंडिया महिलाओं के लिए प्रियदर्शनी योजना चलाता है. इस योजना के अंतर्गत लोन महिलाओं को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देता है.
इस योजना में बैंक आपको आम लोन के मुकाबला कम ब्याजदर पर कम से कम 2 लाख तक का लोन उपलब्ध कराता है.
पंजाब बैंक की महिला उद्यम निधि स्कीम जैसे कई योजनायें चलाता है. इन योजनाओं के तहत बांस डलिया बनाने से लेकर बड़े से बड़े पद पर काम करने वाली महिलाओं के लिए को 5000 से 5 करोड़ तक का लोन दिया जाता है.
इस लोन को लेने के लिए महिलाओं का अड्रेस प्रूफ और आइडीकार्ड सहित अन्य डाक्यूमेंट्स लगते हैं.
सरकार की मुद्रा स्कीम योजना
देश की अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की महिलाओं के लिए मुद्रा स्कीम योजना के तहत लोन दिया जाता है. केंद्र द्वारा चलायी जा रही इस योजना में आपको 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
इस लोन के लिए आपको किसी भी तरह के डिग्री डिप्लोमा की जरुरत नहीं होती है. साथ ही लोन के लिए गारंटर की जरुरत नहीं है.