Heath Harmful Toxins: हार्मोनल इंबैलेंस का कारण बनते हैं ये इन 3 टॉक्सिन्स, नुकसान से बचने के लिए जल्दी करें आउट

ऐसे ही सेहत में असर डालने के लिए 3 टॉक्सिन्स है जो सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते है।

Heath Harmful Toxins: हार्मोनल इंबैलेंस का कारण बनते हैं ये इन 3 टॉक्सिन्स, नुकसान से बचने के लिए जल्दी करें आउट

Heath Harmful Toxins: अच्छी सेहत रखना जहां पर एक इंसान के लिए जरूरी होता है तो वहीं पर हार्मोनल असंतुलन होने से कई बीमारियां उत्पन्न होती है। अनुचित खानपान की वजह ही सेहत खराब नहीं होती है रोजमर्रा में मौजूद कुछ चीजे ही हेल्थ के लिए इश्यू बनती है। ऐसे ही सेहत में असर डालने के लिए 3 टॉक्सिन्स है जो सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते है आइए जानते है इनके बारे में।

जानिए सेहत के लिए नुकसानदायक 3 टॉक्सिन्स

1- सुगंध वाली या रूम फ्रेशनर्स नहीं है सही (Room Fresheners)

आपको बताते चलें, सेहत के लिए खानपान के अलावा कई चीजें असर डालती है जिसमें हम घरों और गाड़ियों में खुशबू के लिए एयर फ्रेशनर्स या अगरबत्ती की सुगंध खऱाब असर करती है। यहां पर इनमें सेहत के इसमें फटालेट्स होते हैं। जो एंडोक्राइन सिस्टम को डिस्टर्ब करते हैं। इससे बॉडी का हार्मोनल बैलेंस खराब होता है। इससे एलर्जी, अस्थमा और सिरदर्द हो सकता है।

Free photo cozy still life with a humidifier in the interior of the room

2- ई-बिल्स होते है नुकसानदायक (E-Bills)

आपको सेहत के नजरिए से जहां पर ई-बिल्स नुकसान पहुंचाते है वहीं पर इनके उपयोग से आपको ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। इसकी जगह ई-बिल्स का उपयोग कर सकते है।

Vector paying bill with mobile application via credit and debit card online shopping payment

3- प्लास्टिक की बोतले पहुंचाती है नुकसान (Plastic Bottles)

सेहत के नजरिए से जहां पर प्लास्टिक की बोतले और कंटेनर्स नुकसान पहुंचाने का काम करते है वहीं पर इसमें मौजूद खतरनाक केमिकल सेहत पर खराब असर डालते है।  जो प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले एस्ट्रोजेन को डिस्टर्ब करते हैं और एंडोक्राइन सिस्टम में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकते हैं।

Free photo close-up of plastic water bottles stuck in sand at beach

इसकी वजह से इनफर्टिलिटी, मोटापा, डायबिटीज और ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढे़ं

Delhi News: असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के दरवाजे के शीशे टूटे मिले, जांच में जुटी पुलिस

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों को आज आर्थिक लाभ होगा, ये राशियां पाएंगी सामाजिक प्रतिष्ठा, जानें अपना आज का राशिफल

MP: मध्यप्रदेश का 53वां जिला मऊगंज, सोनिया मीना नहीं, अब अजय श्रीवास्तव होंगे मऊगंज के कलेक्टर, वीरेंद्र जैन को बनाया SP

Solan Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के सोलन में फटा बादल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP News: CM छतरपुर में मंत्री राजदयाल अहिरवार को देंगे श्रद्धांजलि, 22 अगस्त को Rahul Gandhi आ सकते हैं सागर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article