Weather Update: उत्तर भारत पूरी तरह से ठंड के चपेटे में है। पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी काफी ठंड पड़ रही है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में मंगलवार को कड़ाके की ठंड रही। ठंड के पीछे की वजह हिमालय से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आना है। हालांकि अभी इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा, ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है।आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी।
बता दें कि मौसम विभाग ने ड्राइविंग परिस्थितियों, ट्रैफिक टकराव की संभावना, ट्रेन में देरी, उड़ान रद्द होने और मौसम की स्थिति के कारण बिजली लाइनों के ट्रिपिंग की चेतावनी दी। दमा की समस्या वाले लोग सांस की तकलीफ, घरघराहट और खांसी और आंखों में जलन और संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं।
बता दें कि राजस्थान के फतेहपुर और चुरू में तो तापमान माइनस में चला गया। 3 जनवरी को फतेहपुर में तापमान -1 डिग्री रहा तो चुरू में -0.9 डिग्री रहा। इसके अलावा पंजाब के भटिंडा में 1.2 डिग्री और गुरदासपुर में 2 डिग्री तापमान रहा। राजस्थान के हनुमानगढ़ में 2.4 डिग्री, पिलानी में 2.6 डिग्री तापमान रहा। हरियाणा के सिरसा में 3 डिग्री तापमान रहा। पंजाब के होशियारपुर में 3.4 डिग्री, हरियाणा के बालासमंद में 3.5 डिग्री और पंजाब के रौनी में 3.5 डिग्री तापमान रहा।