सागर में अभी नहीं होगा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताई वजह

सागर में अभी नहीं होगा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताई वजह

Corona Vaccine: सरकार ने कोविड-19 टीके पर 31 दिसंबर तक सीमा शुल्क संबंधी दी छूट

सागर: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नए नियम के तहत 18-44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण करनाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी। अब वे सीधे केंद्र पर पहुंचकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। लेकिन सागर स्वास्थ्य विभाग को अब तक इस नियम के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, उन्हें शासन की तरफ से अब तक कोई आदेश ही नहीं मिला है।

इसलिए सागर में अभी भी 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया लागू रहेगी। यहां टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को अब भी स्लॉट बुक करना होगा और इसके बाद ही वैक्सीन लगवा सकेंगे।

सागर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन ने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार ने राज्यों को उचित व जरूरी निर्णय लेने को कहा है। इस संबंध में शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा और नए नियमों के संबंध में आदेश मिलने के बाद ही नई व्यवस्थाएं लागू की जाएगी।

टीकाकरण की रफ्तार धीमी, 20 दिन में 19 हजार को टीका लगा

जानकारी के मुताबिक, सागर जिले में पिछले 20 दिनों में 18 से 44 साल के करीब 19 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग पाया है। टीकाकरण केंद्रों पर स्लॉट कम होने के कारण युवा स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं। जबकि जिले में 18+ के 6 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है।

यहां बता दें सागर में 5 मई से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था। जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु के करीब 19 हजार लोगों को टीका लग चुका है। जिले में 30 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब सेंटरों पर 300 स्लॉट जारी करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article