Advertisment

MP NEWS : MP में अब नहीं होगा खाद संकट, खाद की किल्लत से निपटने Mohan सरकार ने बना लिया ये प्लान!

author-image
Bansal news
MP NEWS : MP में अब नहीं होगा खाद संकट, खाद की किल्लत से निपटने Mohan सरकार ने बना लिया ये प्लान!

MP में अब नहीं होगा खाद संकट, खाद की किल्लत से निपटने Mohan सरकार ने बना लिया ये प्लान!

Advertisment

मध्यप्रदेश में खाद संकट से निपटने के लिए सरकार ने एक मजबूत प्लान बना लिया है.. खाद की किल्लत से बचने के लिए राज्य सरकार अगले साल से प्रमुख उर्वरक वितरण केंद्रों पर अग्रिम भंडारण व्यवस्था लागू करेगी... जिन जिलों में यूरिया समेत अन्य खाद की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, वहां फसल सीजन शुरू होने से पहले ही खाद पहुंचाया जाएगा.... मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में खाद वितरण प्रबंधन की समीक्षा करते हुए फसल चक्र के मुताबिक ही अग्रिम भंडारण का एक्शन प्लान बनाने के निर्देश अफसरों को दिए है.. दरअसल अफसरों ने सीएम को बताया कि प्रदेश में रबी सीजन की 97 फीसदी बोवनी हो चुकी है... केंद्र से प्रदेश को 35.68 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से 32 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा किसानों का बांट दिया गया है...आपको बता दें कि पिछले 3 महीनों में किसानों को खाद के लिए बहुत मुश्किलें उठानी पड़ी थी.. कई जिलों में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही थी.. टोकन व्यवस्था होने के बावजूद भी हालात बेकाबू हो गए थे... किसानों को टोकन और खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा था.. जिससे किसान काफी नाराज हुए थे.. इसे लेकर कांग्रेस ने भी एमपी सरकार पर निशाना साधा था..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें