CG Rain Orange Alert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी बारिश, बिजली गिरेगी-आंधी चलेगी

CG Rain Orange Alert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी बारिश, बिजली गिरेगी-आंधी चलेगी,

CG Rain Orange Alert : प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी बारिश, बिजली गिरेगी-आंधी चलेगी

CG Rain Orange Alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ हिस्सों में आने वले 24 घंटे में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुए हैं। वहीं मैसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक सुकमा, कांकेर , बीजापुर, नारायणपुर में बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आने वाले अगले 24 घंटे में बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और इससे लगे हुए जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।

CG weather update

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाएं फैली हुई हैं। कच्छ पर 3.1 किमी ऊपर तक इनका स्तर बना हुआ है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में भी बारिश का मौसम बना हुआ है। यह चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान लेकर बांग्लादेश तक फैली हुई हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक इसका असर बना हुआ है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी 05 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने अनुमान है।

publive-imagepublive-image

CG rain update

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 05 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। साथ ही आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर बिजली के साथ ही वर्षा होने की संभावना है। रायपुर के तापमान की बात करें तो यहां बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 22°C रहने की संभावना है। साथ ही आने वाले 72 घंटे में यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियसके आसपास रहने की संभावना है।

how will be the weather

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article