Bhopal News: गणेश चतुर्थी पर भोपाल में छुट्टी घोषित, राज्य शासन ने जारी की अवकाश सूची

गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी भोपाल में अवकाश रहेगा। राज्य शासन स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए 19 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है।

Bhopal News: गणेश चतुर्थी पर भोपाल में छुट्टी घोषित, राज्य शासन ने जारी की अवकाश सूची

भोपाल। गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी भोपाल में अवकाश रहेगा। राज्य शासन स्थानीय अवकाश की घोषणा करते हुए 19 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अलावा राजधानी में 25 अक्टूबर को दशहरे के दूसरे दिन भी स्थानीय छुट्टी रहेगी।

इन त्यौराहों पर भी रहेगी छुट्टी

वहीं दीपावली के दूसरे भी राज्य शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही इस बार  भोपाल गैस त्रासदी का दिन 3 दिसम्बर रविवार को पड़ रहा है इसिलए इसको राज्य शासन की अवकाश सूची में शामिल नहीं किया गया है।

डेढ़ करोड़ की 9 किलो चरस जब्त

भोपाल। जिले की क्राइम ब्रांच ने 9 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ताहिर ऑटो ड्राइवर है। वो नेपाल से चरस की खेप मंगवाकर भोपाल के अलग-अलग इलाको में खपाता था।

चेकिंग के डर से वो अक्सर महिलाओं की मदद लेता था और उन्हें कमीशन बेस पर पेमेंट करता था। गिरफ्तार महिला आरोपी बिहार की रहने वाली है। जब्त 9 किलो चरस की कीमत डेढ़ से 2 करोड रुपए है।

बयान पर अड़े अशनीर ग्रोवर

भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर का एक बार फिर ट्वीट सामने आया है।  जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘FIR कर लो, केस कर लो। माफी नहीं मांगूंगा । इलेक्शन का साल है इंदौर की जनता समझदार है’। जितनी बार चाहूंगा उतनी बार इंदौर आऊंगा’ ।स्वच्छता सर्वे को लेकर भोपाल बनाम इंदौर पर हंसी-मजाक में दिए गए बयान पर राजनीति हो रही है। यह कोई अपराध नहीं था। वहां कोई इस बात पर नाराज होने वाला भी नहीं था।

ये भी पढ़ें:

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Yogi Adityanath in Ujjain: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे उज्जैन, महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के लिए होंगे रवाना

MP News: मप्र के क्रिकेटरों को मिले 2.5 करोड़ के पुरस्‍कार, सुशील, संध्या को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Business News: साइबर सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर डीडीएल का यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़

देश के 763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति, इस राज्य में है सबसे अमीर सांसद

गणेश चतुर्थी 2023, भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, गणेश चतुर्थी अवकाश, क्राइम ब्रांच भोपाल, अशनीर ग्रोवर, Ganesh Chaturthi 2023, Bhopal News, MP News, Ganesh Chaturthi Holiday, Crime Branch Bhopal, Ashneer Grover

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article