MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट There will be heavy rain in the state for the next three days, the Meteorological Department has issued an alert

MP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। अब मानसून छाने के बाद राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में अगले 3 दिनों तक झमाझाम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा सिंगरौली, सीधी और रीवा समेत पूर्वी मप्र के अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही राजधानी में भी तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

बारिश का दौर जारी
बता दें कि प्रदेश में मानसून से पहले ही बारिश का दौर जारी था। यहां पिछले दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। अब तक प्रदेश में तय कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो जून महीने के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में 6 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। जबकि सामान्य कोटा बारिश का इस दौरान 3.36 इंच का ही है। इस हिसाब से देखें तो करीब 80 फ़ीसदी ज्यादा बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है। वहीं राजधानी भी कोटे से दोगुनी बारिश हो चुकी है।

वहीं ज्यादा बारिश के बाद बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है। बड़े तालाब का जल स्तर 1660 फिट से बढ़कर 1660.15 फ़ीट हो गया है। बता दें कि आगे भी मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं अब तक प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल चुकी है। गौरतलब है कि मानूसून मप्र पहुंचने से पहले ही यहां जमकर बारिश देखने को मिल रही है। अब पूरे प्रदेश में मानसून भी छा गया है। मानसून के बाद प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article