CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

अब फिर से खबर आई है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य के बस्तर अंचल में सुबह से बारिश हो रही है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। प्रदेश मे एक हफ्ते तक जोरदार बारिश का दौर थमने के बाद तापमान बढ़ने लगा था। अब फिर से खबर आई है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य के बस्तर अंचल में सुबह से बारिश हो रही है।

आने वाले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है। बस्तर सहित दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिले में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।

स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

बारिश के चलते सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूल जाते और आते समय बच्चे भीगकर बीमार हो रहे हैं। लोग दैनिक कामकाज पर नहीं जा पा रहे हैं, जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने राज्य में आगामी तीन में बारिश होने की संभावना जताई है। जशपुर और रायगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में मध्यम बारिश की उम्मीद है।

इसके अलावा सरगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिराने की संभावना है। बता दें कि बीते 4 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से तेजी से दिन का तापमान बढ़ गया है। तापमान बढ़ने के साथ नमी घटी है और उमस बढ़ गई है इससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने कंबोडिया पर 3-0 की जीत दर्ज की, वहीं फुटबॉल में चीन ने भारत को 5-1 से हराया

Chanderi Festival: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है चंदेरी महोत्सव, बनते देख सकेंगे चंदेरी की साड़ियां, DJ Night’s के साथ ये होगी खासियत

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, ICICI लाया है 2 दमदार प्लान

US Robocall Scam: फर्जी कॉल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को लगाया करोड़ों का चूना, दो भारतीयों को इतने महीने की सजा

Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मानसून, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Monsoon,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article