हाइलाइट्स
-
दमोह में थाने का घेराव करने का मामला
-
सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
-
एक महीने में सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट
दमोह। MP News: जिले में पुलिस थाने का घेराव के मामले में सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को जांच का आदेश दिया है। बता दें कि, शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया था। अब सीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं।
3 फरवरी को हुई थी घटना
दरअसल, 3 फरवरी को रात में एक टेलर के साथ 4 लोगों ने मारपीट कर दी थी। टेलर को बचाने पहुंचे जेल मस्जिद के हाफिज के साथ भी झूमा- झपटी हो हुई थी। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। साथ ही कहा था कि आरोपियों के घर पर जेसीबी भी चलाई जाए।
प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। दमोह की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2024
टीआई अरविंद सिंह ने दी जानकारी
इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई अरविंद सिंह ने बताया कि शनिवार को एक सामान्य विवाद हुआ था, जिसमें लल्लू शर्मा और उसके साथियों ने अक्सार खान जो कि सिलाई का काम करते हैं, उनके साथ कपड़े समय पर न सिलने के कारण विवाद हुआ था। इस विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे जेल मस्जिद के हाफिज के साथ लल्लू शर्मा और उसके साथियों ने कॉलर पकड़कर बत्तमीजी कर दी थी।
हाफिज से मारपीट करने वाले दो आरोपी अरेस्ट
इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था। साथ ही 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी।
लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मांग की थी कि मारपीट करने वालों को 2 घंटे में पकड़ा जाए और उनके घर भी जेसीबी से ढहाए जाए। लेकिन मामले में ये कार्रवाई करनी जरूरी नहीं थी। पुलिस ने आश्वासन दिया था कि दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
40 लोगों पर केस दर्ज
पुलिस के समझाने के बावजूद भीड़ में शामिल 40 लोगों ने जबरन नारेबाजी की। भीड़ में ही शामिल एक अकराम खान नाम का व्यक्ति लोगों से कह रहा था कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम इसका न्याय करेंगे हम उनके हाथ और गर्दन काटेगें। इसके तुरंत बाद 30 से 40 लोगों पर धारा 153 ए, 143 आईपीसी की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी के आधार पर की जा रही पहचान
सीसीटीवी फोटोज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी तक पुलिस ने धमकी देने वाले अकरम खान और अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया है।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट मंयक अग्रवाल ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को जांच अधिकारी बनाया है। उन्हें एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपना है।