उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के दौरान जूता चुराई को लेकर हो गया बवाल, दूल्हा समेत कई लोगों की हुई कुटाई
शादी विवाह को लेकर हर दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं…आज ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आया है जहां जूता चुराई को लेकर दूल्हे की कुटाई हो गई है…शादी के दौरान जूता चुराई को लेकर साली ने 50 हजार रुपये की मांग की, जिसपर 5 हजार देने पर किसी ने भिखारी कह दिया…बस इसके बाद विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा।