भोपाल। राजधानी में चार आरोपियों ने एक 22 साल के युवक की तलवार मारकर हत्या कर दी। आरोपियों को युवक के साथ गाड़ी निकालने को लेकर कुछ विवाद था। इसके बाद आरोपियों ने युवक के शरीर पर तलवारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां 12 नंबर स्थित मल्टी में रहने वाले एक युवक को मोहल्ले में रहने वाले चार युवकों ने तलवार मार दी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपियों और युवक के बीच गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
एएसपी राजेश सिंह भदोरिया के मुताबिक तौसीफ खान (उम्र 22 साल) 12 नंबर स्टॉप स्थित गड्ढे वाली मल्टी में रहता था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के चलते शुक्रवार रात को वह घर पर ही था। कुछ दिनों पहले मोहल्ले में रहने वाले चुन्नू से उसका गाड़ी निकालने की बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन उस वक्त मामला शांत हो गया था। शुक्रवार को एक बार फिर से उनके बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर चिन्नू और उसके तीन अन्य साथियों ने तौसीफ खान पर तलवार से हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लहूलुहान हालत में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी भदोरिया ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।