मध्यप्रदेश में चार चरण की वोटिंग होने के बाद अब सबको 4 जून का इंतजार है… इस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे… लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है…ये दावा जाने माने रणनीतिकार योगेंद्र यादव ने किया है… योगेंद्र यादव का कहना है कि- इस बार कांग्रेस को पहले की तुलना में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं… उनके अनुमान के मुताबिक देश में इस बार बीजेपी की 75 से ज्यादा सीटें कम हो सकती हैं… मध्यप्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बहुत अच्छा चुनाव हुआ है… अगर सब ठीक रहता है तो कांग्रेस यहां पांच सीटें जीत सकती है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस छिंदवाड़ा, रतलाम-झाबुआ, राजगढ़ और ग्वालियर चंबल में से एक सीट जीत सकती है… आपको बता दें कि एग्जिट पोल से पहले देश के कई रणनीतिकारों ने अलग-अलग दावे किए हैं… बहरहाल अब ये तो 4 जून को ही पता चलेगा कि देश और मध्यप्रदेश में किस राजनीतिक दल को कितनी सीटें मिलेगी…..