गर्मियों में जींस पहनने में होती है दिक्कत, ये विकल्प आपको बना देंगे स्टाइलिश

गर्मियों में जींस पहनने में होती है दिक्कत, ये विकल्प आपको बना देंगे स्टाइलिश

नई दिल्ली। जींस आजकल के पहने में कॉमन चीज़ हो गई है। चाहे पुरुष हो या महिला हर कोई जींस को पहनते है। अगर पहनावे के ऑप्शन की बात करें तो महिलाओं के पास ज्यादा विकल्प होते है। जबकि पुरुषों के पास इतने विकल्प नहीं होते है। गर्मियों में जींस पहनना इतना कम्पर्टेबल नहीं रहता तो इसके बदले में लोग ऐसे कपड़ों के ऑप्शन तलाशने लगते है जो गर्मी से राहत दिला सकें।

लेकिन जैसा कि गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है तो लोग आरामदायक कपडे पहनना पसंद करते हैं और जींस से दूरी बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जींस की जगह पहने जाने वाले कुछ विकल्प लेकर आए हैं जो पुरुषों को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे और गर्मी से भी राहत मिलेगी। आइए डालते हैं एक नजर उन कपड़ों पर जिन्हें आप जींस के बदले में पहन सकते है –

Cargo Pants

कार्गो पैंट्स आपको कूल लुक दे सकते है। कार्गो पैंट्स न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाएगी बल्कि कैजुअल लुक देने में भी आपको मदद करेगी। कोई भी लाइट शेड के कार्गो को आप अपनी टी-शर्ट के साथ ट्राई करें , जोकि आपको सबसे अलग दिखाएगा।

Plain Pants

अगर बात की जाए तो क्लासिक पैन्ट्स पैंट्स की तो वह हर कभी आपके लुक को पूरा करता है। मोनोक्रोम हो या फिर प्लेटेड पैंट्स ऑफिस वेयर के लिए इससे बेहतर भला क्या ही विकल्प हो सकता है।

Wrinkle Free Pants

इन दिनों रिंकल फ्री पैंट्स का चलन काफी ज्यादा बड़ा है । ये दिखने में जितने कूल हैं पहनने में उतने ही आरामदायक, साथ ही प्रेस का झंझट भी नहीं। गर्मी में ये बेहतरीन ऑप्शन आपके लिए रहने वाली है।

Capri

केप्री हमेशा से ही वीकेंड पर आउटिंग का प्रोग्राम के लिए बेस्ट विकल्प रहता है। इससे लोग हमेशा ही पहनना पसंद करते है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password