Bhopal School Bus Accident: पहले में लापरवाही से 12 बच्चों को चोट, दूसरे में ड्राइवर की समझदारी ने बचाई बच्चों की जान

school bus accident: सेज इंटरनेशनल और बिलाबोंग स्कूल की बसों में अलग-अलग हादसे हुए हैं, एक घटना में 12 बच्चों को चोट आई है।

Bhopal School Bus Accident: पहले में लापरवाही से 12 बच्चों को चोट, दूसरे में ड्राइवर की समझदारी ने बचाई बच्चों की जान

भोपाल। Bhopal School Bus Accident: राजधानी भोपाल में शुक्रवार को स्कूल बसों (Bhopal School Bus Accident) से जुड़े दो हादसे हुए। एक हादसे में ड्राइवर की लापरवाही से 12 बच्चों (School Student) को चोट आई।

वहीं दूसरे हादसे में ड्राइवर की समझदारी की वजह से बच्चों की जान बाल—बाल बची।

पहला मामला: सेज इंटरनेशन स्कूल की बस खाई में घुसी, 12 बच्चे घायल

पहली घटना भोपाल के सेज इंटरनेशन स्कूल (Sage International School) के बस की है। दोपहर 3.30 बजे दानिश कुंज के पास सड़क के कट प्वाइंट पर बस (Bhopal School Bus Accident) अनियंत्रित होकर डिवाइडर और पेड़ को तोड़ते हुए खाई में जा घुसी।

घटना में करीब 12 बच्चों को चोट आई है। इनमें से कुछ बच्चों (School Student) को एंबुलेंस से सेज अपोलो अस्पताल (Sage Apollo Hospital Bhopal) ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह इसके उलट है।

ड्राइवर के अनुसार चेकिंग प्वाइंट से बचने के लिए अचानक से बाइक सवार बाइक को कट प्वाइंट से मोड़ दिया। उसे बचाने के कारण बस (Bhopal School Bus Accident) खाई में जा घुसी।

संबंधित खबर: Bhopal NGT Order: राजधानी में हरियाली लीलने वालों पर होगी कार्रवाई, जानें कब तक हटेगा अतिक्रमण

ढलान होने से बड़ा हादसा हो सकता था

जिस जगह हादसा हुआ वह कलियासोत नदी (Kaliyasot River) के पास का इलाका है। दानिश कुंज से बावड़िया कला की ओर सड़क के टर्न पर ही कट प्वाइंट है और नदी की साइड नीचे की ओर ढलान है।

सेज इंटरनेशनल स्कूल (Sage International School) की बस इसी जगह डिवाइडर को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई और फिर खाई में जाकर विराशा हाईट्स (Virasha Heights) के सामने एक गड्ढे में जाकर फस गई। यदि बस (School Bus Accident) और अधिक स्पीड में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

संबंधित खबरMP News: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल खत्म, सरकार ने डॉ. अरुणा कुमार को हटाया

मामला दो: अटैक आने पर बिलाबोंग स्कूल के ड्राइवर ने वैन को सड़क किनारे खड़ा किया, मौत

दूसरी घटना राजधानी के ही बिलाबोंग स्कूल (Billabong School) की है। स्कूल के वैन के ड्राइवर सुनील साहू (27) को रेतघाट के पास चलती वैन (Bhopal School Bus Accident) में अटैक आ गया।

जिस वक्त सुनील को अटैक आया, वैन (Bhopal School Bus Accident) में आधा दर्जन बच्चे बैठे थे। अटैक आने पर वैन अनियंत्रित भी हुई, लेकिन बच्चों की जान बचाने सुनील ने वैन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

वैन रूकते ही उसकी मौत हो गई। घटना में किसी बच्चे (School Student) को कोई चोट नहीं आई है, सभी सुरक्षित हैं।

सुनील की है 6 साल की परी

बिलाबोंग स्कूल (Billabong School) वैन का ड्राइवर सुनील साहू टीला जमालपुरा की नई बस्ती में रहता था। सुनील की एक 6 साल की बेटी है, जिसका नाम परी है।

घटना के समय पास ही मौजूद पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से सुनील को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital Bhopal) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:

MP News: 7 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, भोपाल के नए कलेक्टर होंगे कौशलेंद्र विक्रम सिंह

Bageshwar Dham: धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Hindu temple in America: कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए

Parliament Security Breach: संसद घुसपैठ मामले में आरोपियों का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट, याचिका दायर कर मांगी अनुमति

MP News: ग्वालियर में एक पति को लेकर दो पत्नियां में विवाद, घटना का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article