Assam Election 2021: चुनाव कार्यालय से 55 लाख रुपये की चोरी, निर्वाचन अधिकारी हुए निलंबित

बारपेटा (असम)। (भाषा) बारपेटा के चुनाव अधिकारी (Assam Election 2021) शशि कुमार डेका को उनके कार्यालय कक्ष से 55 लाख रुपये की चोरी के मामले में निलंबित कर दिया गया है। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी मिली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नितिन खडे द्वारा रविवार रात जारी आदेश के अनुसार, डेका को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिले की सहायक आयुक्त गायत्री सरमा को बारपेटा के चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को यहां तीसरे चरण में मतदान होना है।
55 लाख रुपये की चोरी के आरोप
बारपेटा जिले के चुनाव कार्यालय से 55 लाख रुपये की चोरी के आरोप में रविवार (Assam Election 2021) को दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अल्केश डेका और कनिष्ठ सहायक प्रांजल काकाटी को धन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के पांच अलग-अलग स्थानों से यह राशि बरामद कर ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में बताया कि इस चोरी के बारे में जानकारी शनिवार सुबह में प्राप्त हुई।