सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी के पास सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर के स्ट्रांग रूम में रखीं बोरियां चोरों ने चुरा लीं। यह चोरी सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात सलकनपुर देवी धाम में हुई। जब मंगलवार सुबह करीब 4 बजे यहां पुजारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के स्ट्रांगरूम रूम के बाहर रुपयों की एक बोरी रखी हुई है। तुरंत की इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय को दी गई। उपाध्यक्ष ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की रुपयों से भरी एक बोरी स्ट्रांगरूम रूम के बाहर तो दूसरी बोरी रोप वे के पास रखी मिली है। मंदिर के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी गई तो पता चला कि दो चोरों ने मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई लाखों रुपयों की रकम चोर लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 5 से 8 लाख रुपए की चोरी मंदिर से हुई है। हालांकि सही जानकारी मंदिर में दान राशि का रिकार्ड को देखकर ही बताई जा सकती है। बता दें कि सीहोर में स्थित यह यह प्रसिद्ध शक्तिपीठ सलकनपुर देवी धाम हुई इस चोरी से मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिल्हाल मंदिर में चोरी होने की जानकारी लगने पर सीहोर आईजी, एसपी और कलेक्टर के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। चोरों की धरपकड़ के लिए रेहटी व बुदनी पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। इधर सलकनपुर देवी धाम में हुई इस चोरी पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सीएम शिवराज चौहान से मांग की है कि चोरी के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, नई शराब नीति सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में आज 15 जनवरी को मोहन कैबिनेट की बैठक (Mohan Cabinet Baithak) होगी। जिसमें नई शराब...