Theft Bike In Bulk : यह कोई पार्किंग नहीं; चोरी की बाइकें हैं, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

Theft Bike In Bulk : यह कोई पार्किंग नहीं; चोरी की बाइकें हैं, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

देवास। इतनी बड़ी संख्या में बाइक देख आप यही सोच रहे होंगे कि यह किसी पार्किंग स्थल पर पार्किंग की गई हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, यह बाइकें चोरी की हैं, जिन्हें देवास के पुलिस परेड मैदान में रखा गया है। इन बाइकों को बागली के एक नाबालिग सहित तीन चोरों से बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई इन 110 बाइकों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है। चोरों ने इन्हें जंगल में छिपाकर रखा गया था।

बता दें कि इस चोरी के मामले में देवास जिले की थाना बागली पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। साथ ही तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 110 बाइकों को बरामद किया है। पकड़े गए चोरों से 4 चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं। दरअसल, इस मामले में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बाइक चोरों के पकड़ने के लिए निर्देश जारी किए थे। जिसमें जिलेभर के सभी सीएसपी और एसडीओपी सहित थाना प्रभारियों को चोरों को पकड़ने के लिए कहा गया था। मामले में निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने यह सफलता पाई।

पुलिस पीआरओ आशीष शर्मा के मुताबिक मंगलवार के दिन बागली थाना प्रभारी द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान तीन व्यक्ति भगाने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। दिनेश पुत्र वासुदेव बछानिया (25) देवास, लक्ष्मण पुत्र फूलसिंह निगवाल (19) इन्दौर के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। जानकारी करने पर पता चला कि ये लोग चोरी का वाहन लिए हुए हैं। आगे की पूछताछ करने पर बड़ी संख्या में वाहन चोरी किए जाने का खुलासा हुआ। जिसेक बाद चोरी किए गए वाहनों को जटाशंकर के जंगल से बरामद किया गया है।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-13-at-7.17.40-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article