Advertisment

Sinking New York: दुनिया का सबसे अमीर शहर खतरे में, इसे बचाएगा भारत का सैटेलाइट...ये है प्लान

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर लगातार डूब रहा है। इसकी वजह शहर का भार (Weight)है। रिपोर्ट के मुताबिक।

author-image
Bansal news
Sinking New York: दुनिया का सबसे अमीर शहर खतरे में, इसे बचाएगा भारत का सैटेलाइट...ये है प्लान

Sinking New York: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर लगातार डूब रहा है। इसकी वजह शहर का भार (Weight)है। रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के आर्थर ऐश स्टेडियम, कोनी द्वीप और लागार्डिया हवाई अड्डा आने वाले संभावित आपदा से तबाह होने वाले जगहों में सबसे पहले होंगे।

Advertisment

इस रिपोर्ट को नासा के जेट प्रोपल्शन लैबरोटरी और रुटगर्स यूनिवर्सिटी ने साथ मिलकर तैयार किया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 से 2023 के बीच आर्थर ऐश स्टेडियम और लागार्डिया हवाई अड्डा 4.6 मिलीमीटर और 3.7 मिलीमीटर तक धंस चुका है।

समुद्र के लगातार बढ़ते जलस्तर के बाद न्यूयॉर्क के डूबने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में लिखा, न्यूयॉर्क के तटीय इलाके को बाढ़ से बचाना एक सतत चुनौती है।

न्यूयॉर्क के इलाके जो तेजी से डूब रहे हैं उनमें गवर्नर्स द्वीप का दक्षिणी भाग, स्टेटन द्वीप में मिडलैंड और साउथ बीच, और दक्षिणी क्वींस शामिल है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की हालिया रिपोर्ट में  जानकारी दी गई है कि न्यूयॉर्क शहर की 10 लाख से ज्यादा इमारतों का वजन लगभग 1.7 ट्रिलियन पाउंड है, इस वजह से ही शहर को धरती धीरे-धीरे निगल रही है।

Advertisment

नाखून के बढ़ने की गति धंस रहा है शहर

वैज्ञानिकों ने पाया है कि न्यूयॉर्क का शहरी इलाका हर साल लगभग 1।6 मिलीमीटर हो गया है, ये उतना ही है जितना हर महीने पैर का नाखून बढ़ता है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सेंटिनल -1 उपग्रहों के रडार के जरिए डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया। स्पेस एजेंसी ने आसपास के इलाकों और धरती के लगातार धंसने को लेकर स्टडी किया। स्टडी में पता चला कि शहर औसत से ज्यादा तेजी से कम हो रहा हैं।

क्या पानी में डूब जाएगा शहर?

जेपीएल वैज्ञानिक डेविड बेकर्ट ने कहा है कि शहर के लगातार धंसने के साथ-साथ समुद्र स्तर पर नजर रखना महत्वपूर्ण है। ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पृथ्वी की बदलती जलवायु दुनिया भर के महासागरों को दबाव बनाती है जिससे बाढ़ जैसी घटनाएं ज्यादा होती हैं और विनाशकारी तूफान की संभावनाएं बनती हैं।

Advertisment

न्यूयॉर्क को बचाने के लिए अमेरिका लेगा भारत की मदद

न्यूयॉर्क को लेकर आगे की स्टडी इसरो और नासा के लॉन्च होने वाले सैटेलाइट NISAR के जरिए होगी। यह मिशन पूरी दुनिया को इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने का तरीका सुझाएगी। हालात बताएगी। समुद्री जलस्तर के ऊपर उठने से लेकर तूफान आने तक। ग्लेशियर पिघलने से लेकर ज्वालामुखी के फटने तक। यह सैटेलाइट पूरी दुनिया की जमीन में होने वाली हलचल पर नजर रखेगा।

न्यूयॉर्क के धंसने की सबसे बड़ी वजह उसके ऊपर बनी अत्यधिक ऊंची इमारतें हैं। इस शहर का कुछ हिस्सा बहुत तेजी से धंस रहा है। न्यूयॉर्क के ऐसे इलाकों में करीब 80 लाख लोग रहते हैं। ये सभी इलाके निचले हैं। ये तेजी से धंस रहे हैं। इनमें पानी भरने का खतरा हमेशा बरकरार है। यूएसजीएस के जियोलॉजिस्ट टॉम पार्सन्स ने कहा कि इससे भविष्य में बाढ़ का भी खतरा रहता है। 2020 तक इंसानों ने कई चीजों को बनाकर धरती पर वजन बढ़ा दिया था।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp Accounts Ban: हो जाइए सावधान! Whatsapp ने बैन किए 74 लाख भारतीयों के अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

Advertisment

Bihar Caste Survey: बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े जारी, देखें- किस बिरादरी की कितनी आबादी

PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, जानें इस मंदिर की खासयित

Kerala Rains Update: केरल में भारी बारिश जारी, IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया ‘येलो अलर्ट’

Petrol-Diesel Sale September: सितंबर में डीजल की बिक्री 3% घटी, पेट्रोल की मांग 5.4% बढ़ी

New York Extra Weight High Rise Buildings new york city New York City is Sinking New York is Sinking New York is sinking due to Extra Weight of Buildings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें