आशिक संग होटल में थी महिला, पुलिस लेकर पहुंचा पति तो लगा दी छत से छलांग, देखें वायरल वीडियो.!
ओयो रूम में आशिक के साथ इश्क लड़ा रही पत्नी को जब पति ने रंगेहाथ पकड़ा और उसे डर लगा तो वो 12 फीट ऊंची दीवार से भी कूद गई… बेहद हैरान करने वाला ये मामला बागपत का है… सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पत्नी दीवार से कूदते हुए नजर आ रही है.. खबर के मुताबिक, महिला होटल में अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाने पहुंची थी… तभी उसका पति पीछे से पुलिस लेकर वहां आ धमका… महिला ने जैसे ही अपने पति को पुलिस के साथ आते हुए देखा, वैसे ही वह होटल की छत से कूदकर वहां से फरार हो गई… पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है…. महिला बागपत के छपरौली की रहने वाली है और उसके पति के साथ एसपी कार्यालय में महिला सेल में कॉउंसलिंग केस चल रहा है… वह एसपी कार्यालय से तीसरी बार मिडिएशन करके लौट रही थी। लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक होटल पर पहुंच गई.. महिला के पति ने उसका पीछा किया और होटल में ही पुलिस को बुला लिया.. उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित पति का भी बयान सामने आया है.. उसका कहना है कि, मेरी पत्नी मुझे जान से मारना चाहती है… उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है…