छिंदवाड़ी। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामना आया है। यहां बलात्कार का मामला दर्ज कराने आई एक युवती को थाने में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। यहां थाने में मौजूद महिला आरक्षक ने युवती की डिलीवरी कराई। युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं। मामला छिंदवाड़ा जिले में आने वाले लावाघोघरी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी।
महिला आरक्षक ने कराई डिलीवरी
इसी दौरान उसे प्रसवपीड़ा होने लगी। थाने में ही मौजूद महिला आरक्षक शीतल वाघमारे ने थाने में ही डिलीवरी कराई। दरअसल शीतल ने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ था। इस कारण उसे स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव था। यह अनुभव पुलिस की नौकरी में काम आ गया। युवती थाने में उत्पीड़न की शिकायत लेकर पहुंची थी। दरअसल गांव के ही रहने वाले एक युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश शुरू की जा चुकी है।