चंडीगढ़, पांच जनवरी (भाषा) पंजाब के संगरूर जिले में 30 वर्षीय एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां अपने घर में मृत पायी गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
संगरूर के पुलिस उपाधीक्षक सतपाल शर्मा ने फोन पर बताया कि बलजीत कौर को सोमवार शाम को सरोन गांव में उसके घर में पंखे से लटका पाया गया।
पुलिस ने बताया कि उसकी दो बेटियों- अर्शनूर कौर (4) और विरासत कौर (2) के शव बिस्तर पर पड़े थे।
पुलिस ने बताया कि शव को सबसे पहले महिला के पति ने काम से लौटने के बाद देखा।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
भाषा कृष्ण दिलीप
दिलीप