Viral Video: नड्डा के हेलीकॉप्टर की हवा से गिरी स्कूल की दीवार, देखें वीडियो

Viral Video: नड्डा के हेलीकॉप्टर की हवा से गिरी स्कूल की दीवार, देखें वीडियो the-wall-of-the-school-fell-from-the-air-of-naddas-helicopter-watch-video

Viral Video: नड्डा के हेलीकॉप्टर की हवा से गिरी स्कूल की दीवार, देखें वीडियो

बलिया।  22 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बलिया पहुंचे थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर के हवा के झोंकों से एक स्कूल की दीवार गिर गई। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी पर तंज कसने लगे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/FxI3g7c3oWwogUuD.mp4"][/video]

दरअसल, नड्डा बलिया की फेफना विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने आए थे। अपने भाषण में नड्डा (Jagat Prakash Nadda)  ने कहा, ‘समाज को  . बांटना, तोड़ना, लड़ाना ये ही सपा-कांग्रेस का काम है।  लोगों को डराना, मुसीबत में डालना, जमीन कब्जा करना, पैसा वसूल करना यही इनका काम है।

$anjeev नाम के यूर्ज ने ये वीडीयो शेयर करते हुए कहा कि यहां समझने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि यूपी के स्कूलों की गुणवत्ता देखिए। हेलीकॉप्टर की आवाज से ही स्कूलों की दीवार गिर गई है। और खबर यह है कि इससे सभी सुरक्षित हैं। वाकई यूपी के स्कूल और शिक्षा की स्थिति दयनीय है।

https://twitter.com/ChooseGudPerson/status/1496333175202754562

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article